
जम्मू कश्मीर में हुए आइईडी ब्लास्ट में शहीद टिहरी जिले प्रवीण सिंह गुसाईं (33 वर्ष) का पार्थिव शरीर उनके पैतृक पुंडोली गांव पहुंचा।पैतृक गांव में अंतिम दर्शनों के बाद सैन्य सम्मान के साथ पैतृक घाट मे शहीद का अंतिम संस्कार किया गया.

दरअसल जम्मू कश्मीर के शोपिया में आईडी ब्लास्ट के दौरान टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के पुंडोली गांव का रहने वाला सेना के जवान प्रवीण सिंह गुसाईं शहीद हो गया था जिसके बाद शहीद प्रवीण गुसाईं का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचा.घनसाली बाजार से लेकर उनके पैतृक गांव तक शहीद के जयकारे लगाते और भारत माता के जयकारे लगाकारउनके पैतृक गांव हजारों की तादाद में अंतिम दर्शनों के लिए पहुंच पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही शहीद के परिजनों व गांव के ग्रामीणों मे रो रो कर बुरा हाल हो गया है.पूरा गांव गमगीन हो गया।

शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अंतिम दर्शन के बाद गांव के पैतृक घाट पर शहीद कोसैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.अंतिम विदाई में घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी जिलाधिकारी एवं आशीष श्रीवास्तव एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने उनके पैतृक गांव पंडोली पहुंचकर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
