

दर्दनाक-नई टिहरी जिला मुख्यालय के समीप के-ब्लॉक में एक नेपाली मूल के एक व्यक्ति की करंट लगने से उस वक्त दर्दनाक मौत हो गई जब नेपाली मूल का व्यक्ति K-ब्लॉक के समीप पेड़ पर लकड़ी की लेने के लिए चढ़ा तो पेड़ से लकड़ी काटते वक्त पेड़ के समीप से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन कि अचानक चपेट में आ गया. जिसके बाद पेड़ पर करंट चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई ।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग और पुलिस को सूचना दी तो मौके पर नई टिहरी कोतवाली की पुलिस टीम व विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे । साथ ही फायर के कर्मी भी मौके पर पहुंचे,जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद करंट की चपेट में आए व्यक्ति का शव पेड़ से बमुश्किल से उतारा गया ।इसके बाद सबको जिला ताल बोराड़ी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
