प्रसिद्ध घंटाकर्ण धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

नरेन्द्र नगर प्रखंड में क्वीली पट्टी के प्रसिद्ध घंटाकर्ण धाम मे आयोजित दशवां महायज्ञ व संस्कृति मेले का आयोजन किया गया । दस दिवसीय इस महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी । विदित हो कि नरेंद्र नगर प्रखंड के गजा गौंत्याचली स्थान से पैदल चार किलोमीटर की यात्रा करने पर श्रद्धालुओं को घंटाकर्ण धाम मंदिर में पहुंचना पड़ता है । यहां पर घंटाकर्ण देवता का भव्य व दिव्य मंदिर है । घंटाकर्ण देवता के अनन्य भक्तों द्वारा ही यहां पर लाखों रुपयों की धनराशि से भव्य मंदिर निर्माण किया गया है । मंदिर पर सरकारी धन नहीं लगाया गया है । हर साल की तरह इस साल भी गंगा दशहरा के अवसर पर दस दिवसीय महायज्ञ व धार्मिक संस्कृति मेले का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री सुवोध उनियाल ने भी समापन समारोह में शामिल हो कर पूजा अर्चना करते हुए देवता से आशीर्वाद लिया । समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अलावा विनोद कंडारी विधायक देवप्रयाग तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुंचे । 31 मई से 10 जून तक दसवां महायज्ञ एवं धार्मिक संस्कृति मेले का समापन पूर्णाहुति , पूजा-अर्चना व भंडारे के साथ शाम को सम्पन्न हुआ । कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल यहां पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे और उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही मंदिर में आने वाले रास्ते को सही बनवायेंगे तथा सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध होगी ।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *