प्रदेश में विकास कार्यों की निगरानी और आम जनता की समस्याओं से रूबरू होने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी जल्द ही नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं,सीएम धामी का हफ्ते में 2 दिन शुक्रवार- शनिवार का दिन जिले का दौरा तय किया गया है।इसी दौरान सीएम धामी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे।एसीएस राधा रतूड़ी ने सभी डीएम को सीएम के कार्यक्रम के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दीं है।यही अभियान भी सुशासन, विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ जनता से सीधे जुड़ाव की मंशा से शुरू किया जा रहा है 2 दिन सीएम हर जिले में जाकर प्रवास करेंगे।इसी दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विकास कार्यों की हकीकत भी देखेंगे। एसीएस राधा रतूड़ी के अनुसार निकट भविष्य में मुख्यमंत्री को हर सप्ताह जिले का भ्रमण कार्यक्रम भी रहेगा।सभी जिलों में जिला स्तरीय विभागों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी।और साथ ही कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री संवाद भी करेंगे।
Safe products that actually work, clean and safe simultaneously. Green cleaning converts here. Appreciate the consciousness.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC