उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान चलाये जाने को लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने टास्क फोर्स समिति की बैठक ली

टिहरी :-आगामी माह 01 से 07 नवंबर तक जनपद के ढालवाला क्षेत्र में उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान चलाये जाने को लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय सभागार में टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों मिशन मोड पर कार्य करते हुए ढालवाला क्षेत्र में 0-5 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराख पिलाने के निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभियान में कोरोना का विशेष ध्यान रखा जाए। केवल उतना ही नजदीक जाकर पोलियो की खुराख पिलाई जाए जितना आवश्यक हो। अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सक्रिय भागीदारी हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं 01 नवंबर को पोलियो बूथ दिवस पर संबंधित विद्यालयो परिसरों को खुला रखने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। बैठक एसीएमओ/जिला प्रतिरक्षण दीपा रुबाली ने बताया कि ढालवाला क्षेत्र में यह अभियान 01 से 07 नवंबर तक चलाया जाएगा जिसमे 0-5 वर्ष के कुल 6156 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराख पिलाई जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए 62 बूथों की स्थापना, 16 सुपरवाइजरों की तैनाती, 17 टीमें घर-घर भ्रमण, 24 ट्रांजिट टीमें व 09 मोबाइल टीमो का गठन किया गया है।
बैठक में जिला शिक्षाधिकारी बेसिक एसएस बिष्ट, सीएमएस डीएच बौराड़ी डॉ अमित राय, डीपीओ संदीप अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

Epostlive.com

बौराड़ी सेक्टर सात मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित

टिहरी जिले में शुक्रवार को दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 799 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के 141 एक्टिव…

Epostlive.com

बाहरी राज्यों से आने वाले छात्र रहेंगे सात दिन क्वारैंटीन

क्वारंटीन Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के स्वामी रामतीर्थ परिसर ने 10 सितंबर से होने वाली स्नातक और…

Epostlive.com