
क्वारंटीन
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के स्वामी रामतीर्थ परिसर ने 10 सितंबर से होने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारियां तेज कर दी हैं। परिसर प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों को 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने को कहा है। छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को सात दिन क्वारंटीन रहना होगा।
स्वामी रामतीर्थ परिसर में प्रदेश के साथ ही यूपी, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य कई राज्यों के छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। लॉकडाउन के बाद से सभी छात्र घरों में हैं। परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले छात्रों को 72 घंटे पूर्व की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को 7 दिन क्वारंटीन किया जाएगा। उन्होंने बाहर से आने वाले सभी छात्रों को परीक्षा से 10 दिन पूर्व परिसर पहुंचने को कहा है।
आरटीपीसीआर रिपोर्ट ही होगी मान्य
कोविड-19 की रिपोर्ट के नाम पर इस समय छात्र कई टेस्ट रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व जम्मू कश्मीर और दिल्ली से आने छात्र रेपिड टेस्ट रिपोर्ट लेकर आए। ऐसे छात्र-छात्राओं को जिले की सीमा भद्रकाली में जांच के उपरांत प्रशासन ने वहीं क्वारंटीन कर दिया है। छात्रों को फजीयत से बचाने के लिए परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने कोविड-19 की आरटीपीसीआर (रियलटाइम पॉलिमरेस चेन रिएक्शन) रिपोर्ट ही लाने को कहा है। अन्यथा दूसरी रिपोर्ट लाने वाले छात्रों को परिसर में आने की अनुमति नहीं देगा।