300 मेगावाट की लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना को मिली पर्यावरणीय स्वीकृति

देहरादून। भारत सरकार के पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा देहरादून जनपद में यमुना नदी पर स्थित लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना की पर्यावरणीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। परियोजना का विकास कार्य कर रहे उत्तराखंड सरकार के उपक्रम यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा मंत्रालय स्तर पर तथा सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा द्वारा विभागीय स्तर पर भारत सरकार से निरंतर किए गए आग्रहों के फलस्वरुप लखवाड़ परियोजना की पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।
सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष यूजेवीएन लिमिटेड श्रीमती राधिका झा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लखवाड़ जलविद्युत परियोजना उत्तराखंड ही नहीं संपूर्ण राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है तथा इस परियोजना से छः राज्यों को सिंचाई एवं पेयजल आपूर्ति के साथ ही विद्युत उत्पादन भी किया जाएगा। इसीलिए इस बहुद्देशीय परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना भी घोषित किया गया है। श्रीमती राधिका झा ने बताया कि परियोजना के निर्माण से 330 मिट्रिक क्युबिक मीटर अतिरिक्त जल की उपलब्धता होगी जिससे लाभान्वित होने वाले राज्यों में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड सम्मिलित हैं।
300 मेगावाट की इस परियोजना के क्रियान्वयन से उत्तराखंड को प्रतिवर्ष 572.54 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का लाभ प्राप्त होगा। इसके साथ ही यमुना नदी में जल की उपलब्धता भी बढ़ेगी जिससे नदी का संरक्षण एवं संवर्धन तो होगा ही साथ ही दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यमुना नदी को पुनर्जीवन भी प्राप्त होगा।
लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना की अनुमानित लागत 5747.17 करोड़ रुपए है जिसमें से जल घटक के 4673.01 करोड़ रुपए के 90% का वहन भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से किया जाएगा तथा शेष 10% का वहन लाभान्वित राज्यों द्वारा किया जाएगा।

Epostlive.com

कोविड-19 अपडेट: उत्तराखंड में मंगलवार को हुआ अमंगल, 11 संक्रमितों की हुई मौत

देहरादून। प्रदेश में मंगलवार को संंक्रमण के 528 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 72160 पहुंच गया है। आज 173 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। इस तरह अब तक 65703 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 528 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, जिनमें देहरादून जिले से 192, हरिद्वार से 83 , नैनीताल जिले से 37 , उधमसिंह नगर से 69 ,पौडी से 24 , टिहरी से 06 , चंपावत से 05 , पिथौरागढ़ से 49, अल्मोड़ा 20 ,बागेश्वर से 07 ,चमोली से 20 , रुद्रप्रयाग से 05 उत्तरकाशी से 11 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में आज 11 संंक्रमित लोगों की मौत हुई। कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 72160 लोगों में से 65703 लोग ठीक होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 646 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। अब तक कुल 1180 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 4631 हैं।

Epostlive.com

देवदार की बेशकीमत 20 नग लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून: चकराता क्षेत्र से पिकअप में लाई जा रही चोरी की लाखों रुपए की देवदार की लकड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने 20 नग लकड़ी और पिकअप सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ संबधित धाराओ में मामला दर्ज कर न्यायालन में पेश किया गया है।. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग चकराता के जंगलों से देवदार की लकड़ी चोरी कर पिकअप में ला रहे हैं। सूचना मिलते ही चैकी प्रभारी हरबर्टपुर हिमानी चैधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर 20 नग देवदार की बेशकीमती लकड़ी और पिकअप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल चैहान पुत्र परम सिंह चैहान उम्र 20 वर्ष ग्राम इंद्रोली पोस्ट सुजऊ तहसील चकराता व भेरु सिंह राणा पुत्र कमल सिंह राणा निवासी खारसी चकराता हाल निवासी वार्ड नंबर 2 आदर्श विहार हरबर्टपुर 29 वर्ष के रूप में हुई है। एसएसआई राम नरेश शर्मा ने बताया कि 20 नग देवदार की लकड़ी के साथ पिकअप और दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है

Epostlive.com

अशोक कुमार होंगे उत्तराखण्ड के नये डीजीपी, 30 नवम्बर को सम्भालेंगे पुलिस महानिदेशक का पदभार

वर्तमान में डीजी लॉ ऑर्डर अशोक कुमार उत्तराखंड के नए डीजीपी बनाए गए हैं अशोक कुमार 30 नवंबर को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक का पदभार संभालेंगे अब तक अशोक कुमार प्रदेश में डीजी लॉ ऑर्डर के रूप में काम कर रहे थे ।
मौजूदा डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी 30 नवंबर को रिटायर होंगे जिसके बाद 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार उत्तराखंड पुलिस के बने महानिदेशक।

Epostlive.com

मरीजों और तीमारदारों को मिलने लगा है संवाद हैल्प डेस्क का लाभ

ऋषिकेश । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश ने अस्पताल में भर्ती कोविड पॉजिटिव व कोविड आशंकित मरीजों व उनके तीमारदारों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए संचालित संवाद हेल्प डेस्क का लोगों को लाभ मिलने लगा है। भर्ती मरीजों के रिश्तेदार, शुभचिंतक संवाद हेल्प डेस्क के जारी टेलीफोन नंबरों पर दूरभाष व वाट्सएप संदेश भेजकर अपने सुधीजनों की कुशलक्षेम जान रहे हैं। एम्स ऋषिकेश में संवाद हेल्प डेस्क की शुरुआत 10 सितंबर से की गई थी। जिसका उद्देश्य एम्स अस्पताल में भर्ती कोविड पॉजिटिव व कोविड आशंकित मरीजों तथा उनके अटेंडेंट, परिजनों के बीच संवाद स्थापित करना था, जिससे मरीज के स्वास्थ्य की संपूर्ण जानकारी उनके करीबी लोगों तक पहुंच सके। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के तहत अस्पताल में भर्ती कोविड पेशेंट्स से उनके तीमारदारों, अटेंडेंट्स व अन्य परिजनों को मिलने की अनुमति नहीं है। लिहाजा अस्पताल में भर्ती अपने मरीज के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए मरीज के रिश्तेदारों, करीबी लोगों को कई तरह की व्यवहारिक दिक्कतें पेश आ रही थी। लिहाजा इस बाबत एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के दिशा निर्देशन में बीती 10 सितंबर-2020 को एम्स ऋषिकेश में संवाद हेल्प डेस्क की स्थापना की गई थी। संवाद हेल्प डेस्क में लोगों की सहायता के लिए दूरभाष नंबर- 0135-2462929 व वाट्सएप नंबर 72170 14336 जारी किए गए थे। इन नंबरों पर मरीज के तीमारदार, रिश्तेदार अथवा करीबी लोग संपर्क स्थापित कर भर्ती मरीज के स्वास्थ्य संबंधी अपडेट ले सकते हैं। इसके अलावा मोबाईल नंबर 72170 14336 पर पेशेंट के बारे में वाट्सएप संदेश भेजकर भी उसके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस बाबत एम्स के डीन अस्पताल प्रशासन प्रो. यू.बी. मिश्रा ने बताया कि संवाद हेल्प डेस्क की स्थापना के बाद जारी टेलीफोन नंबरों से लोगों को अपने भर्ती मरीज से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त नंबरों पर डेस्क की स्थापना के बाद से हर रोज 100 से अधिक टेलीफोन व वाट्सएप संदेश आ रहे हैं, जिन्हें डेस्क पर तैनात कर्मचारी संबंधित वार्ड या आई.सी. यू. तक पहुंचाते हैं तथा वहां से मरीज के बाबत प्राप्त जानकारी व्हाट्सएप संदेश द्वारा मरीजों के तीमारदारों को उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती मरीज के परिजन उक्त नंबरों के माध्यम से उनके स्वास्थ्य का व्यौरा प्राप्त कर सकते हैं।
संवाद के नोडल अधिकारी डा. सतीश रवि ने बताया कि हेल्प डेस्क से मरीज से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन करने वाले व्यक्ति को भर्ती मरीज की संपूर्ण लोकेशन ब्लॉक, वार्ड व बेड संख्या बतानी होगी। इसके बाद डेस्क के माध्यम से मरीज से जुड़े चिकित्सक से संपर्क स्थापित कर उसकी अपडेट्स पता कर मरीज के पारिवारिकजनों को दे दी जाएगी।
संवाद डेस्क से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड के अलावा अन्य प्रदेशों से भी मरीजों के तीमारदार दैनिक तौर पर सुबह व शाम संवाद डेस्क हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क साधकर अपने मरीज का हालचाल जान रहे हैं। उन्होंने बताया कि एम्स के ट्राॅमा इमारत के तल मंजिल व इमरजेंसी के प्रवेश द्वार पर स्थित संवाद के कंट्रोल डेस्क पर स्थित टेलीफोन द्वारा भी विभिन्न वार्डों व आई.सी. यू. में बात की जा सकती है। संवाद हेल्प डेस्क 24 घंटे सुचारू रूप से कार्य कर रही है।

Epostlive.com

अपर सचिव वी षणमुगम हुए अचानक गायब, मंत्री रेखा आर्य ने लिखी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को चिठ्ठी

बाल बिकास मंत्रालय मे अपर सचिव के पद पर तैनात IS अधिकारी वी षणमुगम अचानक कही गायब हो गए हैं जिस पर बाल बिकास मंत्री रेखा आर्य ने SP को चिठ्ठी लिखकर उनको ढूंढने को कहा है.
महिला सशक्तिकरण एवं महिला बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्य द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र से हड़कम्प मच गया है ।
पत्र में आईसीडीएस विभाग के अपर सचिव निदेशक वी.षणमुगम के अपहरण की आशंका जताई गई है।
इसके अलावा लिखा गया है कि या तो वो स्वयं भूमिगत हो गए हैं।
20 सितम्बर से षणमुगम का नम्बर स्विच ऑफ चल रहा है।
इससे रेखा आर्य ने उनके अपहरण की आशंका जताई है ।
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र में लिखा है कि उनकी ढूंढ खोज करके उन्हें सकुशल वापस लाया जाए।
दरअसल विभाग में आउटसोर्सिंग एजेंसी के टेंडर में अनिमियता व धांधली का आरोप निदेशक पर लग रहा है जिसके बाद मंत्री ने टेंडर को निरस्त कर दिया था ।
इसके बाद मंत्री रेखा आर्य ने लगातार निदेशक षणमुगम से सम्पर्क करने की कोशिश की है लेकिन उनका कुछ अता पता नही चल पा रहा है।
IMG-20200922-WA0106

मंत्री ने पत्र मे ये भी लिखा है की उनके मिलने पर उन्हें कहे की मैंने उन्हें तलब किया है अब सवाल ये उठता है कि आखिर वी षणमुगम अचानक कहाँ गायब हो गए या फिर कर दिये गए.

Epostlive.com

कोरोना संक्रमण के 868 नये मामले आए सामने, कुल संख्या हो गई 38007

उत्तराखंड में शुक्रवार को भी नहीं थमी कोरोना की रफ्तार
राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 868 नए मामले आए सामने
इस दौरान 1285 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से किया गया डिस्चार्ज
शुक्रवार को 04 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार शाम 7:00 बजे तक के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हो गई है 38007
राज्य में कोरोना के अभी कुल एक्टिव केस हैं 11293
अब तक कुल 26095 संक्रमित लोग हो चुके हैं स्वस्थ
राज्य में अब तक मरने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या हो चुकी है 464
शुक्रवार को 11267 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
टेस्ट के लिए भेजे गए हैं कुल 9805 सैंपल
अभी कुल13740 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है बाकी
शुक्रवार को अल्मोड़ा में 26, बागेश्वर में 29, चमोली में 21, चम्पावत में 07, देहरादून में 359, हरिद्वार में 106, नैनीताल में 83, पौड़ी गढ़वाल में 32, पिथौरागढ में 09, रूद्रप्रयाग में 06, टिहरी गढ़वाल में 10, ऊधमसिंहनगर में 161 तथा उत्तरकाशी में 19 नए लोगों की जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
सरकारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में शुक्रवार शाम तक कोरोना संक्रमित मरीजों की जिलेवार कुल संख्या है इस प्रकार-
1.अल्मोड़ा – 1035
2.बागेश्वर – 511
3.चमोली – 681
4.चंपावत- 602
5.देहरादून- 9609
6.हरिद्वार- 7798
7.नैनीताल- 4802
8.पौड़ी गढ़वाल- 1322
9.पिथौरागढ़- 831
10.रुद्रप्रयाग – 548
11.टिहरी गढ़वाल- 1830
12.उधमसिंह नगर – 6943
13.उत्तरकाशी – 1495

Epostlive.com

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किसान विरोधी कानून के खिलाफ रखा मौन एवं उपवास

देहरादून, 18 सितम्बर।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज गांधी पार्क में केन्द्र सरकार के तीन किसान विरोधी अध्यादेश, जिन्हें संसद के माध्यम से कानून बनाकर किसानों की कमर तोड़ने की साजिश की गई है, के विरोध में अपना पूर्व निर्धारित मौन व्रत व उपवास प्रातः 09-45 पर आरम्भ किया। हालांकि हरीश रावत 9 बजकर 20 मिनट पर गांधी पार्क पहुॅचे। उन्होंने पार्क के अन्दर जाकर महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पाजंलि अर्पित कर ठीक 09 – 45 से 11-45 तक मौन व्रत व उपवास पर बैठे। उपवास-मौन व्रत समाप्ति पर उन्होंने कहा कि देश भर के किसान उपरोक्त तीनों काले कानूनों के विरुद्ध आन्दोलन कर रहे हैैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भी किसान उपरोक्त काले कानूनों के विरुद्ध अपनी आवाजें बुलंद कर चुके हैं। तीनों कानूनों को संसद में पास कराये जाने के कुप्रयास के विरुद्ध मेरा ये उपवास-मौन व्रत है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में एक विधेयक पास भी हो चुका है। पूरे देश का किसान आज आशंकित है कि उनकी जमीन व किसानों के अधिकार सब खतरे में हैं। डैच् यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य, जो कि किसानों को उसकी फसल पर एक न्यूनतम मूल्य की गारंटी होता है, उसको भी समाप्त कर कारपोरेट जगत की कम्पनियों के हितों के लिये खेती व किसानों को बर्बाद करने का षंडयत्र किया जा रहा है। आज मैं उसी षड़यत्र के विरुद्ध इस उपवास व मौन व्रत पर बैठा हूं। पंजाब, उत्तराखंड व देश के किसानों के साथ मैं अपनी भावनात्मक एकता प्रकट करना चाह रहा हूं। यही अहिंसात्मक सत्याग्रह का रास्ता गांधी बाबा ने दिखाया था। वहीं उन्होंने बेरोजगारी पर भी केन्द्र व राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण करोड़ों लोग बेरोजगार हो गये हैं। तमाम सरकारी व निजी छोटे बड़े उद्योगों से लोगों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। पहले से चौपट की गई अर्थव्यवस्था के प्रभाव के कारण व लॉकडाउन में भी लाखों करोड़ों लोगों को रोजगार खोना पड़ा है। सरकारें या तो परिक्षाएं नहीं करा रही हैं या परिक्षाओं के नतीजे घोषित नहीं किये जा रहे हैं और जो नतीजे पूर्व में घोषित हो चुके हैं उनमें नियुक्तियां नहीं की जा रही हैं। देश व राज्य में लाखों करोड़ों पद रिक्त पड़े हैं। बेरोजगार दर दर की ठोकर खाते घूम रहे हैं।

Epostlive.com

दुःखद: राज्य मंत्री ज्ञान सिंह नेगी का निधन , मुख्यमंत्री ने जताया शोक

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड सरकार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष दायित्वधारी राज्यमंत्री ज्ञान सिंह नेगी का मंगलवार की सुबह ऋषिकेश में निधन हो गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उनके निधन पर शोक जताया है।

Epostlive.com

अब नहीं बन रहे हैं इंटरडिस्ट्रीक के पास

अब नहीं हो रहा देहरादून स्मार्ट सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन अब नहीं हो रहा देहरादून स्मार्ट सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशनअब नहीं हो रहा देहरादून स्मार्ट सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशनअब नहीं हो रहा देहरादून स्मार्ट सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशनअब नहीं हो रहा

Epostlive.com