कोरोना संक्रमण के 868 नये मामले आए सामने, कुल संख्या हो गई 38007

उत्तराखंड में शुक्रवार को भी नहीं थमी कोरोना की रफ्तार राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 868 नए मामले आए सामने इस दौरान 1285 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से किया गया  डिस्चार्ज शुक्रवार को 04 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत  स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार शाम 7:00 बजे तक के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हो गई है 38007 राज्य में कोरोना के अभी कुल  एक्टिव केस हैं 11293अब तक कुल 26095 संक्रमित लोग हो चुके हैं स्वस्थ राज्य में अब तक मरने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या  हो चुकी है 464शुक्रवार को 11267 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव टेस्ट के लिए भेजे गए हैं कुल 9805 सैंपलअभी कुल13740 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है बाकीशुक्रवार को अल्मोड़ा में 26, बागेश्वर में 29, चमोली में 21, चम्पावत में 07, देहरादून में 359, हरिद्वार में 106, नैनीताल में 83, पौड़ी गढ़वाल में 32, पिथौरागढ में 09, रूद्रप्रयाग में 06, टिहरी गढ़वाल में 10, ऊधमसिंहनगर में 161 तथा उत्तरकाशी में 19 नए लोगों की जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिवसरकारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में शुक्रवार शाम तक कोरोना संक्रमित मरीजों की जिलेवार कुल संख्या  है इस प्रकार-1.अल्मोड़ा – 10352.बागेश्वर – 5113.चमोली – 6814.चंपावत- 6025.देहरादून- 96096.हरिद्वार- 77987.नैनीताल- 48028.पौड़ी गढ़वाल- 13229.पिथौरागढ़-  83110.रुद्रप्रयाग – 54811.टिहरी गढ़वाल- 183012.उधमसिंह नगर – 694313.उत्तरकाशी – 1495

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *