घाटी में शोक की लहर। टिहरी–आज प्रातः घनसाली विधानसभा के घुत्तू में भेलूंता नामक स्थान में एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार भटगांव से धोपडधार की ओर आ रही…
Category: घनसाली
अखोड़ी में आदमखोर गुलदार ढेर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।
टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी गांव में आदमखोर गुलदार को वन विभाग के शूटर ने मार गिराया है। गुलदार के मारे जाने के बाद से ग्रामीणों राहत की सांस ली है। दरअसल बीते 16 अप्रैल की शाम को अखोड़ी गांव के एक 7 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने निवाला बना दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों में डर का माहोल बना हुआ था। वन विभाग ने इस गुलदार को नरभक्षी घोषित कर गांव में दो शूटर तैनात कर दिए थे। गुलदार को ट्रेस करने के लिए वन विभाग ने 4 ट्रेस कैमरा भी लगा दिए थे। आखिरकार यह आदमखोर गुलदार सोमवार देर रात शूटर के निशाने पर आ गया। गोली से घायल गुलदार जंगल की तरफ भाग गया था। सुबह होने के बाद ग्रामीणों और सूट्टरों ने इसको झाड़ी में छुपा हुआ पाया, जिसके बाद गुलदार को वहीं पर ढेर कर दिया गया।