हरिद्वार
हरिद्वार में औद्योगिक रफ्तार,CM धामी ने हरिद्वार के बुग्गावाला में किया फूड और मशरूम प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचते ही राज्य की औद्योगिक और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को नई गति देने का स्पष्ट संदेश दिया। सीएम धामी ने सबसे पहले बुग्गावाला क्षेत्र में एमबी फूड प्रोसेसिंग प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया, इसके बाद वे मशरूम प्रोसेसिंग प्लांट पहुंचे, जहां रिबन काटकर दूसरे प्लांट का शुभारंभ किया गया।मशरूम प्लांट पहुंचने पर मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने प्लांट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने एमबी फूड्स की टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन कम भूमि, कम जल और कम समय में अधिक लाभ देने वाला प्रभावी उद्यम है, जिससे किसान अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से स्थानीय युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे तथा स्वयं सहायता समूहों को भी आर्थिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ‘मशरूम ग्राम’ माडल राज्य के अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा और कृषि आधारित उद्यमिता को नई दिशा प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भी किसानों के उत्थान के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। फार्म मशीनरी बैंक योजना के अंतर्गत कृषि उपकरणों पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी, तीन लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण तथा नहरों से मुफ्त सिंचाई की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से पालीहाउस निर्माण हेतु 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत अब तक लगभग 350 पालीहाउस स्थापित किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने बुग्गावाला और हरिद्वार क्षेत्र के नागरिकों से सरकार के प्रयासों में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनसहभागिता के माध्यम से ही देवभूमि उत्तराखंड को कृषि सहित सभी क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाया जा सकता है।
