
उत्तराखंड
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में वर्तमान और पूर्व विधायकों की फायरिंग मामले में गिरफ्तारी
उत्तराखंड में दो जनप्रतिनिधियों ने खुलेआम कानून का बनाया मजाक
खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में फायरिंग करने के आरोप में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आज 27 जनवरी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. सीजीएम कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.बता दें कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने रविवार 26 जनवरी को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग की थी. इस दौरान कुंवर प्रणव सिंह के समर्थकों ने उमेश कुमार के स्टाफ से भी मारपीट की थी. इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया था. फायरिंग करने के बाद कुंवर प्रणव सिंह देहरादून फरार हो गए थे.
विधायक उमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह और उसके कुछ समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह और उसके चार साथियों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को हथियार भी मिले थे. रात को ही पुलिस कुंवर प्रणव सिंह को हरिद्वार ले आई थी.
आज 27 जनवरी को पुलिस ने मेडिकल के बाद कुंवर प्रणव सिंह को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कुंवर प्रणव सिंह के चार साथियों को भी कोर्ट ने जेल भेजा है. सभी पांचों आरोपियों को हरिद्वार के जिला कारागार रोशानाबाद भेजा गया है.
क्या है पूरा मामला?
रविवार (26 जनवरी) को खानपुर विधानसभा से विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर हंगामा किया और तोड़ फोड़ की। इस दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारियों के साथ भी पूर्व विधायक ने मारपीट की और गाली-गलौज की। पूर्व विधायक चैंपियन का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने उमेश कुमार के कार्यालय पर बाहर से कई राउंड फायरिंग की और वहां से फरार हो गए। इस बात की जानकारी जैसे ही उमेश कुमार को मिली वो अपने कार्यालय पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी देकर एफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद देहरादून से पूर्व विधायक को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
चैंपियन की पत्नी देव्यानी ने उमेश कुमार के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
वहीं एक और मामले में उमेश कुमार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई गई ये एफआईआर पूर्व विधायक चैंपियन प्रणव की पत्नी देव्यानी रानी ने करवाई। देव्यानी ने रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ तहरीर दी थी। पूर्व विधायक की पत्नी देव्यानी ने उमेश कुमार पर आरोप लगाए हैं कि शनिवार रात 9 बजे के करीब उमेश कुमार कुछ गाड़ियों में बदमाशों के साथ उनके घर आए और उनसे अभद्रता और गाली गलौज की। इस दौरान उमेश कुमार ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर उमेश कुमार को हिरासत में ले लिया है।