हरिद्वार
अस्पताल की लापरवाही: चूहों ने कुतर दिया शव,परिजनों ने किया हंगामा – लापरवाही पर उठे सवाल
हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए है। यहां के जिला अस्पताल की मोर्चरी(mortuary) में शुक्रवार रात एक शव(Dead Body) को चूहों(Rats) ने कुतर दिया। ज्वालापुरी की पंजाबी धर्मशाला के मैनेजर लखन शर्मा उर्फ लकी के चेहरे और आंख पर चोट के निशान दिखाई दिए। जिससे परिवार वाले आगबबूला हो गए। शनिवार सुबह परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया।
दरअसल पंजाबी धर्मशाला में 36 साल के लखन शर्मा मैनेजर के पद पर तैनात थे। शुक्रवार की शाम अचानक उनकी ह्रदयगति रुकने से (Heart Failure) मौत हो गई। देर शाम शव को परिवार वालों ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा। हालांकि समय बीत जाने की वजह से इस प्रक्रिया को अगले दिन सुबह के लिे टाल दिया गया।
लेकिन जब शनिवार सुबह परिवार वालों ने शव को देखा तो उनके होश उड़ गए। शव के चेहरे सिर और एक आंख पर गहरे घाव के निशान थे। आसपास चूहे भी दौड़ रहे थे। जिससे परिजन समझ गए कि रात को शव को चूहों ने कुतर डाला।
लखन कुमार की बॉडी को चूहों के कुतरे जाने पर परिजनों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। अस्पताल परिसर में चूहों का बढ़ता आतंक फेल हो रही व्यवस्थाओं को साफ दिखा रहा है। परिवार वाले और स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाज़ी कर रहे हैं।
