आज की सुर्खियां।

जिला सहकारी बैंक टिहरी लगाएगा रोजगार मेला।

युवक-युवतियों के स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिला सहकारी बैंक टिहरी 10 अक्तूबर से जिलेभर में ऋण मेले का आयोजन करेगा। बैंक के अध्यक्ष सुभाष चंद रमोला ने बताया एक-दो दिन के अंतर्गत ऋण मेला आयोजन स्थल और ब्लॉक वार तिथि घोषित कर दी जाएगी। बताया कि विभिन्न कारणों से लंबित पड़े ऋणों की वसूली को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से संचालित ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के तहत जिला सहकारी बैंक टिहरी ने प्रदेश में सर्वाधिक एक करोड़ 57 लाख रुपये की धनराशि वसूली कर पहला स्थान प्राप्त किया है। तीन अक्तूबर तक बैंक ने एक करोड़ 57 लाख की धनराशि एकमुश्त समाधान योजना के तहत वसूल की है। अब सरकार ने ओटीसी की तिथि 15 अक्तूबर तक बढ़ा दी है

10 अक्टूबर से जिला सहकारी बैंक द्वारा विभिन्न ब्लॉक में लगेगा रोजगार मेला।

पहले नवरात्र पर जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जागरों से होगा शिद्धपीठ माँ कुंजापुरी मेले का शुभारंभ।

पहले नवरात्रि का शुभारंभ के साथ होगा माँ कुंजापुरी मेले का भी शुभारंभ

सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन और विकास मेले का उद्घाटन आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सायं 4:00 बजे करेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल सहित कई दिग्गज नेताओं की मेला उद्घाटन के अवसर पर यहां पहुंचने की संभावना है।
क्षेत्रीय जनता इस उम्मीद में है कि नरेंद्रनगर से जिला मुख्यालय नई टिहरी शिफ्ट होने के बाद उपेक्षा का दंश झेल रहा नरेंद्र नगर को प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ न कुछ सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री आज आएंगे उत्तराखंड।

प्रधानमंत्री मोदी का है विशेष लगाव उत्तराखंड से – सीएम धामी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। 7 अक्टूबर को ही पीएम मोदी संवैधानिक पद पर 20 साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। इसी मौके पर पीएम उत्तराखंड में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण और ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन करेंगे। वहीं, पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. कई बड़े प्रोजेक्ट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मॉनिटरिंग करते हैं

IPL 2021 आज का मैच

PBKS vs CSK

आईपीएल 2021 का 53वां मुकाबला मुकाबला तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। धोनी की अगुवाई वाली सीएसके प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं, पंजाब किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर होने की कगार पर है। दरअसल, धोनी की टीम को पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अगर सीएसके पंजाब के खिलाफ जीत जाती है तो अंकतालिका में फिर से नंबर-1 पर पहुंच जाएगी।

पंजाब राजनीति-

नवजोत सिधू बने रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष। हाईकमान द्वारा इस्तीफ़ा नामंजूर।

पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजाेत सिंह सिद्धू का इस्‍तीफा प्रकरण अब समाप्‍त हो गया है। सिधू ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा कार्यकारी डीजीपी इकबाल प्रीत सहोता और एडवोकेट जनरल एपीएस देओल को नियुक्‍त करने के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश प्रधान पद से इस्तीफे दिया था। इसके बाद से पंजाब कांग्रेस में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। अब सिद्धू आगे भी इस पद पर काम जारी रखने को सहमत हाे गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय -यूनिसेफ ने चेताया: अफगानिस्तान में कुपोषण से 10 लाख बच्चों की जान को खतरा, 5 साल से कम उम्र के 32 लाख बच्चे शिकार।

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों ने चेताया है कि इस साल के अंत तक अफगानिस्तान में पांच साल से कम उम्र के 32 लाख बच्चे तीव्र कुपोषण का शिकार हो सकते हैं। इन्हें यदि तत्काल उपचार नहीं मिला तो कम से कम दस लाख बच्चों के मरने का खतरा है। देश में यूनीसेफ के प्रतिनिधि हर्वे न्यूडोविक डी लिस और विश्व खाद्य कार्यक्रम की प्रतिनिधि व निदेशक मेरी एलेन मैकग्रॉर्टी ने यह चेतावनी जारी की है।

आज का विचार-

आपका दिन शुभ हो।
Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *