
भावना पांडे ने कहा कि उनका संगठन प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए काम कर रहा है। हम इस ओर मॉडर्न तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए हमारा संगठन फिलहाल एक वेबसाइट तैयार कर रहा है जिसका काम जोरों पर चल रहा है और इसे एक महीने के भीतर ही लॉन्च कर दिया जाएगा। यूकेआत्मनिर्भर डॉट कॉम के नाम से हम वेबसाइट बना रहे हैं। इस दिशा में हमारा मकसद प्रदेशभर के बेरोजगार युवाओं को वेबसाइट में रजिस्टर्ड करना है। साथ ही हम इसमें व्यापार करने वाली कंपनियों का भी रजिस्ट्रेशन करेंगे। यानि बेरोजगार और रोजगार देने वाला दोनों ही एक मंच पर होंगे। इसी के मार्फत दोनों एक दूसरे के पूरक बनेंगे। इसके लिए हमने बड़ी कंपनियों से टाइअप किया है।
भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश में कारोबार करने वाली हर कंपनी को प्रदेश के ही 70 फीसदी बेरोजगारों को रोजगार देना सुनिश्चित कराया जा जाएगा। उन्होंने कहा कि ये प्रावधान प्रदेश में पहले से रखा गया है लेकिन प्रदेश की सरकारों ने कभी युवाओं की फिक्र नहीं की। सत्ता दल हमेशा व्यापारिक प्रतिश्ठानों का ही हित देखती रही हैं। भावना पांडे ने कहा कि हम युवाओं के हितों की अनदेखी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।