टिहरी पुलिस ने 1 किलो 230 ग्राम चरस के साथ एक उभियुक्त धर दबोचा.. अभियुक्त को भेजा जेल

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर

टिहरी के थाना लम्बगाव पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी / बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित तिराहे पर संदिग्ध वाहनो की चैंकिग की जा रही थी,करीब 17.30 बजे मुखबिर खास की सूचना पर रतलधार उत्तरकाशी की तरफ से आती हुई कार संख्या UK09 TA – 1033 स्विफ्ट डिजायर को चेक करने हेतु रोका गया कार को चालक द्वारिका प्रसाद पुत्र स्व ० बनवारी लाल निवासी ग्राम अमोली पट्टी बारजूला थाना कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल चला रहा था चालक के द्वारा अपने पास अवैध चरस होना बताया जिस पर मौके पर राजपत्रित अधिकारी श्रीमान तहसीलदार प्रतापनगर महोदय श्री शंभू प्रसाद ममगाई को मौके पर बुलाया गया जो मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा उक्त उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो द्वारिका प्रसाद उपरोक्त के कब्जे से 01 किलो 230 ग्राम अवैध घरस बरामद हुई जिस पर अभियुक्त द्वारिका प्रसाद को हराया गिरफ्तार कर मु ० अ ० स ० 17/2022 धारा 8/20/60 NDPSACT बनाम द्वारिका प्रसाद पंजीकृत किया गया । अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि में उत्तरकाशी से परस से जाकर श्रीनगर में छोटी – छोटी मात्रा में कॉलेज के बच्चों को बेचता हूं जिससे मुझे काफी फायदा हो जाता है । बरामद की गयी परस की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 123000 रू ० है ।

आरोपी

नाम पता अभियुक्त – द्वारिका प्रसाद पुत्र बनवारीलाल निवासी ग्राम अगोली पट्टी बाजूला थाना कीर्तिनगर जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 42 वर्ष

गिरफ्तारी टीम –
1- थानाध्यक्ष महिपाल सिह रावत
2- उ0नि0 कुँवर राम आर्य
3- कानि0 349 ना0पु0 मुकेश चमोली
4- कानि ना0पु0 सुनील बडथ्वाल

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *