
टिहरी: पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं , प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर, 01 अल्टो कार संख्या:- UK07 BH 9414 जो नरेंद्र नगर से रानीपोखरी जाते समय नरेंद्रनगर से 7 km आगे अनियंत्रित होकर सड़क से 20 mtr नीचे जा गिरी, जिसमे 01 व्यक्ति वाहन चालक सवार था व घायल हुए , जिन्हें 108 के माध्यम से सुमन अस्पताल, नरेंद्रनगर ले जाया गया।