
नैनीताल, 24 सितंबर। नगर पालिका के अध्यक्ष सचिन नेगी द्वारा शुरू आमरण को लेकर यहां राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। नेेगी के समर्थन में अब कांग्रेस भी सामने आ गई है। इस मुद्दे को लेकर पार्टी की नगर इकाई ने शासन का पुतला फूंक कर विरोध जताया है। गौरतलब है कि शासन द्वारा बजट आवंटित न किए जाने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका के अध्यक्ष सचिन नेगी सहित सभी सभासद नगर पालिका प्रांगण में बीते एक सप्ताह से धरने पर बैठे हुए थे।

मांग नहीं माने जाने पर सोमवार आठवें दिन से पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी आमरण अनशन पर बैठ गए थे। बुधवार को उनके आमरण अनशन को 48 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन अभी तक शासन प्रशासन से कोई भी उनकी सुध लेने नही पहुँचा है। इसके विरोध में बुधवार को नगर कांग्रेस द्वारा मल्लीताल पंत पार्क में राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि संजीव आर्य भाजपा और सरकार का बचाव कर रहे हैं। वो गलत आंकड़े पेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विधायक जमीनी हकीकत जाने बिना आंकड़ों की बाजीगरी ना पेश न करें, जबकि ऐसे वक्त में उनको नैनीताल का विधायक होने के नाते नैनीताल की जनता के हित व पालिका हित को ध्यान में रखते हुए पालिकाध्यक्ष के अनशन को समर्थन करना चाहिए था। क्योंकि नैनीताल की जनता ने ही उनको विधायक बनाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पालिका वित्तीय संकट से जूझ रही है और उनकी आय के दरवाजे भी पूरी तरह से बंद पड़े हैं। ऐसे में सरकार को पक्षपात नहीं करते हुए नैनीताल नगर पालिका को बजट देना चाहिए, जिससे कि पालिका अपने कर्मचारियों की तनख्वाह व पालिका के खर्चे वहन कर सके।इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, युवा अध्यक्ष संजय कुमार, युवा विधानसभा इकाई अध्यक्ष योगेश आर्य, सभासद पुष्कर बोरा, सभासद राजू टाँक, सभासद गजाला कमाल, सभासद रेखा आर्य, सभासद निर्मला चन्द्रा, जेके शर्मा, जुनैद, जमीर अहमद, शेखर साह, तरुण ताकुली, रवि कुमार, सूरज कुमार, दिनेश कुमार, दीप आर्य व मनोज कुमार आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।