वन स्टॉप सेंटर द्वारा नरेन्द्रनगर ढालवाला में घरेलू हिंसा एवं बाल यौन उत्पीडन पर जागरुकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

टिहरी

वन स्टॉप सेंटर द्वारा नरेन्द्रनगर ढालवाला में घरेलू हिंसा एवं बाल यौन उत्पीडन पर जागरुकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

वन स्टॉप सेंटर द्वारा नरेन्द्रनगर ढालवाला आंगनवाडी केंद्र में घरेलू हिंसा एवं बाल यौन उत्पीडन पर जागरुकता कार्यक्रम किया गया आयोजित . वन स्टॉप सेंटर टिहरी की केंद्रप्रशासक रश्मि विष्ट द्वारा बताया गया कि घरेलू हिंसा महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा का एक जटिल और घिनौना स्वरूप है। वन-स्टॉप सेंटर (OSC) घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं को एक ही छत के नीचे चिकित्सा, कानूनी, मनोवैज्ञानिक और परामर्श जैसी एकीकृत सहायता प्रदान करता है। ये केंद्र आपातकालीन बचाव और रेफरल सेवाएँ देते हैं, जिसमें पुलिस सहायता और एफआईआर दर्ज कराने में मदद शामिल है। इसके अलावा, ये एक सुरक्षित आश्रय प्रदान करते हैं जहाँ महिलाओं को अल्पकालिक निवास की आवश्यकता होती है, तथा आगे की कानूनी सहायता और पुनर्वास के लिए मार्गदर्शन भी देते हैं।

वन स्टॉप सेंटर से अनिषा द्वारा बाल यौन अपराध पर बताया गया कि सभी बच्चों को हिंसा,शोषण और दुर्व्यवहार से सुरक्षित रहने का अधिकार है। बच्चों के खिलाफ हिंसा न केवल उनके जीवन और स्वास्थ्य को,बल्कि उनकेभावात्मक कल्याण और भविष्य को भी खतरे में डालती है।
इस अवसर पर सुपरवाईजर किरन राणा आगनवाडी कार्यकत्री रजनी, प्रणिता, सरला जोशी, अनिता, वीरा, मंजू, कविता, रश्मि, रेखा, पुष्पा आदि उपस्थित रही.

Epostlive.com