टिहरी पुलिस द्वारा समय से आग बुझाकर बचाया लाखों का सामान

टिहरी

प्रातः फायर स्टेशन नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत अलोहा होटल तपोवन के स्टोर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। फायर सर्विस यूनिट नरेंद्रनगर द्वारा fso महोदय के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर अलोहा होटल तपोवन के स्टोर/लॉन्ड्री में लगी आग को एमएफई एवं होटल परिसर स्थित हाइड्रेंट से होज पाईप बिछाकर पंपिंग करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। उक्त अग्निदुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

बचाव दल

  1. FSO अनिल कुमार त्यागी
  2. एलएफएम राजेंद्र शुक्ला
  3. डीवीआर मदन बुटोला
  4. डीवीआर मुलायम सिंह
  5. एफएम उत्तम रावत
  6. एफएम मनीष चौहान
  7. एफएम नीरज कुमार
Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *