
सू.वि. टिहरी
अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि जवाहर नवोदय विधालय पौखाल में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आगामी 29 अपै्रल को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
एडीएम ने बताया कि जनपद के सभी 9 विकासखण्डों के 16 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 29 अपै्रल 2023 को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे तथा कोविड-19 महामारी के चलते हुए राज्य सरकार/केन्द्र सरकार के मानकों के अनुसार समुचित स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। उन्होनें जनपद के एसडीएम टिहरी, प्रतापनगर, कीर्तिनगर, नरेन्द्रनगर, घनसाली तथा धनोल्टी को परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
