टिहरी: गजा-खाड़ी मार्ग पर 1 कार 400 से 500 मीटर नीचे खाई में गिरने की सूचना, दो की मौके पर मौत

टिहरी गढ़वाल
गजा तहसील अंतर्गत गजा-खाड़ी मार्ग पर गजा से 2 किमी खाड़ी की ओर 1 कार सड़क से नीचे खाई में गिरने की सूचना।
तहसीलदार गजा,108 चम्बा, एम्बुलेंस खाड़ी, पुलिस फोर्स चौकी गजा, sdrf ढालवाला रवाना।
बंगुपानी के पास।
वैगनार कार HR 29AE 9491
400 से 500 मीटर नीचे गिरी है 1 पुरुष, 1 महिला हैं।
रेस्क्यू किया जा रहा है दोनों की मौके पर मृत्यु।
मृतक-तीरथ सिंह उर्फ प्रीतम पुत्र मोर सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी-भलियालपानी, गजा, टिहरी गढ़वाल।
दोनों शवों को रिकवर किया गया।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *