दिवंगत पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी गांधीवादी विचारधारा के ध्वजवाहक थे -राकेश राणा

टिहरी

सरल स्वभाव व मृदु भाषी होने के कारण जनता के बीच खासे लोक प्रिय थे पूर्व विधायक

अविभाजित उत्तर प्रदेश में बद्री केदार विधानसभा के पूर्व विधायक एवं गढ़वाल के प्रभावशाली नेताओं में शुमार पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस जनों ने गहरा शोक व्यक्त किया ।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी कांग्रेस के मजबूत नेताओं में शुमार थे व अपने सरल स्वभाव के लिए कांग्रेस व जनता के बीच लोकप्रिय थे। उन्होने सभी दलों के लोगों के साथ मधुर संबंध रखे जिस कारण वे सभी के बीच एक अलग से पहचान रखते थे ।उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में गढ़वाल क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को जीवित रखने के लिए संघर्ष किया तथा कांग्रेस के लिए गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा और पार्टी को जनता के बीच निरंतर बनाए रखे।साथ ही उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन एक कुशल ईमानदार और मृदुभाषी व्यक्तित्व के रूप में समर्पित किया। उनका व्यक्तित्व सदैव कांग्रेस जनों के साथ साथ आम जनमानस को अविस्मरणीय और प्रेरणा श्रोत रहेगा । दुख की इस घड़ी में हम सभी कांग्रेस जन स्वर्गीय पूर्व विधायक के परिजनों के साथ है तथा उनके आकस्मिक निधन से पूरा कांग्रेस परिवार स्तब्द है।

शोक व्यक्त करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा पूर्व जिला अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट सूरज राणा प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला नरेंद्र राणा नरेंद्र चंद रमोला सैयद मुश्रफ अली विक्रम सिंह पवार कुलदीप सिंह पवार देवेंद्र नौटियाल महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत अनीता रावत सीमा खरोला सुमना रमोला साहब सिंह सजवान एडवोकेट जयवीर सिंह रावत सोहन सिंह रावत ज्योति प्रसाद भट्ट श्रीमती बीना सजवान बलवीर कोहली मूर्तजा वेग नवीन सेमवाल अधिक अंग्रेजन मौजूद थे

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *