विश्व पर्यावरण दिवस पर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी ने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा जी के आवास के निकट साफ सफाई कर फलदार पौधो का किया रोपण

टिहरी

विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरीऔर पर्यावरण संरक्षण समिती कोटी कलोनी ने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा जी के आवास के निकट साफ सफाई कर फलदार पौधो का रोपण किया, और बहुगुणा जी का स्मरण कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कांग्रेस कमेटी नई टिहरी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार और कोटी कलोनी पर्यावरण संरक्षण समिती के आयेजन में यह कार्यक्रम सुबह 9बजे से 12बजे तक चलाया गया, सबसे पहले विश्व पर्यावरण विद सुंदर लाल बहुगुणा जी, और वृक्ष मित्र विशेश्वर दत्त सकलानी जी को स्मरण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए, तत्पश्चाचात बहुगुणा जी के आवास परिसर में साफ सफाई की, और फलदार पौधो का रोपण किया गया।इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, ने कहा कि “टिहरी जिले के दो गौरव दिवंगत सुंदर लाल बहुगुणा जी और विशेश्वर दत्त सकलानी जी हमारे प्रेरणा के श्रोत है, सकलानी जी ने 50लाखो पेड़ लगाए थे, और बहुगुणा जी ने विश्व भर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया था, हमे इन महापुरुषों के कामों को आगे बढ़ा कर अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए।
शहर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार ने कहा “बहुगुणा जी यूं तो हमारे गांव के थे किंतु उन्होंने पूरे देश में टिहरी का नाम रोशन किया था, हमे उनके संदेशों को जन जन तक पहुंचाना चाहिए।
“विश्व पर्यावरण दिवस पर और हरेला पर प्रति वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, और विभिन्न प्रजाति के पेड़ो का रोपण किया जायेगा भविष्य में फोरेस्ट और उधान विभाग से भी कार्यक्रमो के लिए पौधे और भुमि सुझाव मांगे जाएंगे।
इस अवसर पर,,,,,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव दशनी रावत, गंगा बोट यूनियन अध्यक्ष नरेंद्र रावत, मनोज रावत, विवेक पंवार, सिलेंडर कांत, सौरव, सुरेंद्र मुंडानी, सलीम, प्रदीप, मनोज रावत, बीरु, मूर्ति चौहान, अजय राणा, कवल अरोड़ा, सिसपाल, सूरज, राहुल, संदीप पंवार, आदि अनेको थे

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *