
टिहरी
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यटन दिवस -2023 का आयोजन किया जा रहा है जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्री अतुल भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर की Tourism & Green Investment थीम निर्धारित की गयी है, पर्यटन विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस -2023 के अवसर पर आई0टी0बी0पी0 कोटी कालोनी के जवानों एवं नेहरू युवा केन्द्र नई टिहरी के साथ एम0टी0बी0 साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है जो कि दिनांक 27 सितम्बर 2023 को प्रातः 9ः00 बजे हनुमान चौक नई टिहरी से डायजर- घोणाबागी -बादशाही थौल होते हुए पक्षीकुंज में समाप्त होगी साथ ही पर्यटक स्थल पक्षीकुंज में सफाई अभियान चलाया जाएगा तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।