
टिहरी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थ के तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक महोदय मुनी की रेती के निर्देशानुसार दिनांक 28.09.2023 को थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा 60 पव्वे अंग्रेजी शराब 08 पीएम बरामद की गई। अभियुक्त राहुल जाटव पुत्र छोटे लाल निवासी झुग्गी झोपड़ी, गोविंद नगर, थाना कोतवाली ऋषिकेश देहरादून को मुखबिर की सूचना के आधार पर दयानंद आश्रम तिराहे के पास शीशम झाड़ी से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0 -83/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त के कब्जे से 60 पव्वे 8PM अंग्रेजी शराब बरामद।
*पुलिस टीम*
1-श्री राजेन्द्र रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट
2-हेड कांस्टेबल 78 धर्मेंद्र कुमार
3- का0 अरविंद कुमार