टिहरी: शान्ति प्रसाद भट्ट मिडिया कॉर्डिनेट ने किए माननीय सांसद और भाजपा से जनहित के ये सवाल …….

टिहरी

टिहरी: शान्ति प्रसाद भट्ट मिडिया कॉर्डिनेट ने किए माननीय सांसद और भाजपा से जनहित के ये सवाल …….

1टिहरी लोक सभा क्षेत्र टिहरी उत्तरकाशी, देहरादून तीनों जिलों की 14 विधान सभा क्षेत्रों से मिलकर बना है ।( 01 पुरोला,02 यमनोत्री,03गंगोत्री, 09घनसाली sc12प्रतापनगर, 13टिहरी, 14धनोल्टी,15चकराताSt , 16विकासनगर, 17सहसपुर , 19रायपुर, 20राजपुर रोड sc,21देहरादून कैंट, 22मसूरी)

वर्तमान मे श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह जी माननीय सांसद है, इसलिए विनम्रता से माननीय सांसद जी और भाजपा से जनहित के निम्नाकित सवाल है?
🔹सांसद जी ने जिस गांव को गोद लिया था उस गांव के क्या हाल चाल है?
🔹सांसद जी कोविड काल मे आपने टिहरी संसदीय क्षेत्र के आम जन की कैसे मदद ?
🔹सांसद जी सांसद विकास निधि पर एक श्वेत पत्र जारी कर कृपया यह बता दें कि आपने जनता का पैसा कहा कहा किन किन योजनाओं पर खर्च किया?
🔹टिहरी बांध प्रभावितो की समस्याओं विशेष रूप से वे परिवार जो पूर्ण डूब क्षेत्र मे है, उनको जमीन के बदले मिलने वाली जमीन का हक आपकी सरकार ने छीना तब आप मौन क्यों रही?
🔹टिहरी बांध झील के चारों तरफ़ के वे गांव जिनमें झील के जल स्तर घटने बढ़ने के कारण दरारें आ गई थी और वे अभी भी खतरे की जद में जी रहे है, आपने क्यों नही इन ग्रामों का दौरा कर इनकी समस्या को सुना? और इन आशिक डूब क्षेत्र के गांव का अब तक पुनर्वास क्यो नही हुआ?
🔹उतरकाशी मे अनुजाति की बेटी के साथ अपराध हुआ तब भी आप चुप रहीं क्यों?
🔹टिहरी (Pratapnagr) में गर्भवती महिला की इलाज के अभाव मे मृत्य हो जाती है, टिहरी उत्तरकाशी जिले के अस्पताल डाक्टरो मेडीकल स्टाफ की भारी कमी से जूझ रहें है, आपने कभी इस और ध्यान क्यों नही दिया?
🔹बेरोजगारो की रोजगार की मांग हो, आंगनवाड़ी, आशा ,कार्यकर्ताओं की मांग पर आपने क्यो ध्यान नहीं दिया?
🔹टिहरी बांध के ऊपर से चोबिसो घण्टे आवाजाही की मांग जनता लगातार करती रहीं है आपने क्यो नही लोकसभा मे इस जनहित के सवाल पर बोल कर समाधान किया?
🔹आपकी सरकार मे जनता महंगाई का बोझ झेलती रही है, आपने प्रश्नकाल मे क्यो नही सवाल उठाया?
🔹व्यापारी वर्ग अनियंत्रित GST की मार झेलता रहा , उनका व्यापार ऑन लाइन खरीदी से परेशान है, व्यापार ठप है, आप और आपकी डबल इंजन सरकार ने क्यो नही व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान दिया?
🔹कर्मचारी अपनी पुरानी पेंशन OPS की मांग को लेकर आंदोलित रहा पर आपने उनका समर्थन नहीं किया ना ही आपकी डबल इंजन सरकार ने OPS लागु की क्यो?
🔹 पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अमर शहीद श्रीदेवसुमन जी के नाम को चिरस्मणीय रखने के लिए श्री देवसुमन राज्य स्तरीय विश्व विद्यालय चम्बा मे स्थापित किया, किंतु आपकी डबल इंजन सरकार ने इसका कैंपस ऋषिकेश स्थापित कर चंबा को नख दंत विहीन कर दिया आप चुपचाप देखती रहीं क्यों?
🔹पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने चम्बा के रानीचौरी मे औधानिकी एवम वानिकी विश्व विद्यालय की स्थापना की किंतु भाजपा की निशंक सरकार ने इसका कैंपस भी पौड़ी के भरसार मे स्थापित कर दिया तब भी आपने कोई आवाज नहीं उठाई ऐसा क्यों?
🔹 टिहरी बांध परियोजना की कंपनी टीएचडीसी मे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार न देकर अनेकों अन्य प्रदेश के युवकों को रोज़गार दिया गया पर आपने अपनी चुप्पी नही तोड़ी आपने क्यो नही स्थानीय बेरोजगारों की पैरवी की ?
🔹पूर्व मे हरीश रावत जी की कांग्रेस सरकार ने प्रतापनगर, थौलधार को OBC का दर्जा दिया था, तब आपके केन्द्रीय नेताओ ने वादा किया था कि हम इन्हें केन्द्रीय OBC की श्रेणी मे लायेंगे किंतु आपनी कोई पैरवी नहीं की यहां भी आप चुप रही आपने ऐसा क्यो किया?
🔹पुरे प्रदेश मे सड़क, बिजली और अन्य निर्माण कार्यों के लिए बाहरी कंपनियों को ठेके दिए गए स्थानीय ठेकेदार जूझते रहें उन्हे काम नही मिला पर आप चुप रही क्यो?

टिहरी लोक सभा: एक नजर
1🔹वर्ष 1952:
श्रीमती कामलेंदुमति शाह (निर्दलीय) कार्यकाल 17अप्रैल 1952 से 4अप्रैल 1957 तक)
2🔹1957: श्री मानवेंद्र शाह (INC)
(5अप्रैल 1957 से 31मार्च 1962तक)
3🔹1962: श्री मानवेंद्र शाह(INC) निर्विरोध निर्वाचित (2अप्रैल 1962से 3मार्च 1967तक)
4🔹1967:श्री मानवेंद्र शाह (INC) (4अप्रैल 1967 से 27दिसंबर 1970)
5🔹1971: श्री परिपूर्णानंद पैन्यूली (INC) (15मार्च 1971से 18जनवरी 1977)
6🔹1977: श्री त्रेपन सिंह नेगी (जनता दल) (23मार्च 1977से 22अगस्त 1979)
7🔹:1980 श्री
(18जनवरी 1980से 31दिसंबर 1984)
8🔹:1984 श्री ब्रह्मदत्त (INC) (31दिसंबर 1984 से 27नवंबर 1989) लोकदल प्रतियाशी त्रेपन सिंह नेगी को हराया
9🔹:1989 श्री ब्रह्मदत्त(INC) (2दिसंबर1989 से 13मार्च 1991)
10🔹: 1991श्री
(20जून 1991से 10मई 1996)
11🔹: 1996श्री मानवेंद्र शाह (BJP)(15 मई 1996 से 4दिसंबर1997)
12🔹:1998 श्री मानवेंद्र शाह (BJP) (10मार्च 1998 से 26अप्रैल 1999)
13🔹: 1999श्री मानवेंद्र शाह (BJP) (10अक्टूबर 1999से 6फरवरी 2004)
14🔹:2004 श्री मानवेंद्र शाह (BJP)(17मई 2004से 18मई 2009)
दिनांक 5:1:2007 को मानवेंद्र शाह की मृत्यु
15◾:2007 उपचुनाव श्री विजय बहुगुणा (INC)
16🔹2009: श्री विजय बहुगुणा (INC)(22मई 2009 से 18मई 2014) किंतु दिनाक 13:3:2012 को श्री विजय बहुगुणा ने मुख्य्मंत्री की शपथ ली, और सांसद से इस्तीफ़ा दिया तब उपचुनाव हुआ, मुख्यमत्री का उनका कार्यकाल दिनाक 1:2:2014 तक यानी 1साल 11माह ही रहा।
17◾2012: उपचुनाव श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह (BJP) श्री साकेत बहुगुणा को हराया।
18🔹2014: श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह (BJP)
(26मई 2014से 23मई 2019)
19🔹 2019:श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह (BJP) श्री प्रीतम सिंह चौहान (INC) को हराया
(24मई 2019 से 23 मई 2014)

Epostlive.com