टिहरी : अनियन्त्रित होकर कार पेड़ से टकराई ,एक व्यक्ति की मौत

टिहरी

ली रॉय होटल से आगे श्मशान घाट से आगे मोड़ पर एक maruti brezza कार अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई है। सूचना पर चौकी कोटी कॉलोनी से HC अरविन्द सेमवाल मौके पर पहुँचे तो मालूम हुआ कि घायल को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा THDC अस्पताल भागीरथी पुरम भेज दिया गया है। जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई है। वाहन का नंबर UK 14 J 7617 है। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसका नाम पता विजय नेगी पुत्र जनार्दन उम्र 52 वर्ष निवासी दारुखांड चौकी पीपलडाली कोतवाली नई टिहरी है।

Epostlive.com