टिहरी लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस के सासंद प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला के प्रचार अभियान के तहत आज कांग्रेसियों नें टिहरी में किया जनसंपर्क

टिहरी
लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस के सासंद प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला के प्रचार अभियान के तहत आज कांग्रेसियों नें टिहरी में किया जनसंपर्क

जनसंपर्क अभियान
टिहरी लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस के सासंद प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला के प्रचार अभियान की चार टोली ने आज नई टिहरी शहर के c ब्लॉक, h ब्लॉक, बौराड़ी, मुस्लिम, ढुगी धार, बी पुरम, कोटी मार्केट मे सभी व्यापारियों, कर्मचारियों, युवाओ से जनसंपर्क कर अपील और पार्टी की गारंटियों का प्रचार प्रसार किया, आज सभी टीमो द्वारा लगभग 1000 से अधिक गारंटी कार्ड भरवाये गये और जनता, महिलाओं में भी कांग्रेस को ले कर काफी उत्सह दिखा हर व्यापारिक जनता प्रतिष्ठान मे कांग्रेस की अपील गारंटी और चुनाव चिन्ह को पहुंचाने में व्यस्त रही,कांग्रेस की इस प्रचार टोली का नेतृत्व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार कर रहें थे, इस टोली मे महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत, पीसीसी सदस्य मुसर्रफ अली, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गंगा भगत सिंह नेगी, विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल, ममता उनियाल, अनिता रावत, सुषमा दुमोग, अनिता देवी, रीनू पंवार, रीना, सविता, संगीत , अंशुल,प्रदीप ,नितेश,प्रवीन, सुजल, प्रवेश,अनीश खान, आसिफ खान, तबसुम, साइन, सकीना, गब्बर सिंह रावत, किशोर सिंह मंद्रवाल आदि कांग्रेस जनों ने मतदाताओं से हर व्यापारिक प्रतिष्ठान मे जाकर कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।इस दौरान टीम के वरिष्ट सदस्य मतदाताओ को कांग्रेस के घोषणा पत्र/न्याय पत्र/गारंटी के* प्रमुख बिंदुओ को भी समझाते नजर आएं।,

Epostlive.com