
टिहरी
कांग्रेस नेताओं ने जाखणीधार क्षेत्र का अधिकृत प्रचार वाहन से किया सघन जनसंपर्क : शान्ति प्रसाद भट्ट
आज दिनाक 13अप्रैल 2024 को कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं सर्व श्री नरेन्द्र चंद रमोला,शान्ति प्रसाद भट्ट, सूरज राणा ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश लाल के साथ सघन जनसंपर्क अभियान किया आज प्रातः ग्राम
क्वाली,कंडियालगांव, नेग्याणा, गेवली पाव,स्वाडी, गडोलिया, मथल, भटकडा,होते हुए टिपरी तक जनसमपर्क किया, इस अभियान मे पार्टी नेताओ ने पार्टी का घोषणा पत्र जिसमें *युवा न्याय* , *नारी न्याय* , *किसान न्याय* , *श्रमिक न्याय,* *हिस्सेदारी न्याय* के तहत जो गारंटियां कांग्रेस देने जा रही उन गारंटियों और अपील का वितरण भी किया। एक सयुक्त बयान मे उक्त नेताओं ने कहा कि जनता मे *कांग्रेस* *प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला* *जी* के पक्ष मे मतदान के लिए जनता ने मन बना लिया है, जनता परिवर्तन कर वर्तमान सांसद को हटाना चाहती है, जनता के आरोप है, कि उनके सांसद ने जनहित के काम नही किए है, कोविड़ काल मे भी उन्होंने किसी की मदद नही की, ना ही अपनी सासंद निधि खर्च पाई, टिहरी बांध के ऊपर से चौबीसों घंटे की आवाजाही के लिए भी सासंद ने कभी भी सदन मे चर्चा नही की ।
इसलिए इस लोक सभा चुनाव मे परिवर्तन करना जरूरी है।