जनपद टिहरी गढ़वाल की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा दिया गया डूबते को तिनके का सहारा गुमशुदा को किया सकुशल बरामद

टिहरी

“ऑपरेशन स्माइल अभियान 2024″

जनपद टिहरी गढ़वाल की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा दिया गया डूबते को तिनके का सहारा गुमशुदा को किया सकुशल बरामद

श्री नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश के क्रम में तथा श्रीमती ओशिन जोशी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 29/05/2024 को जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा टीम प्रभारी के दिशा निर्देशन में ऑपरेशन स्माइल टीम से हेड कांस्टेबल अनिल व हेड कांस्टेबल निशांत को गुमशुदगी संख्या 4/24 मु0 अ0 स0 365 थाना मुनि की रेती क्षेत्र से गुमशुदा शशि यादव S/0 विजय यादव R/0 पैराडाइज अपार्टमेंट सेक्टर 18 रोहिणी दिल्ली के संबंध में होटल/रिजॉर्ट/आश्रम/बाजार में पैंपलेट बनाकर पोस्टर लगवाए गए। योगी डिपार्टमेंटल स्टोर तपोवन से दुकानदार योगी चौहान मोबाइल नंबर 9719167048 से सूचना मिली कि जिस शक्स के बारे में आप जानकारी ले रहे हैं और जिसका पंपलेट आपने मेरी दुकान पर भी लगाया है उसको मैंने कल शाम को तपोवन बाजार में घूमते हुए देखा है इस पर टीम द्वारा लगातार तपोवन में खोजबीन की गई तो आज दिनांक 29/05/2024 को शशी यादव ऑपरेशन स्माइल टीम को तपोवन में घूमता हुआ मिला जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि में मानसिक रूप से तनाव में चल रहा हूं जिस कारण मैं जहा काम करता था वहां से भाग गया जिसकी जानकारी मैंने किसी को नहीं दी टीम प्रभारी द्वारा शशी यादव को काफी समझाया गया जिससे शशि यादव द्वारा कहा गया कि सर अब में पहले से बेहतर हूं और अब में कोई गलत कार्य नही करूंगा जिससे मेरे परिवार के साथ साथ समाज को भी परेशानी हो ।

टीम प्रभारी
(1) योगेश चंद्र खुमरियाल। (2) HC निशांत रमोला (3) हेड कांस्टेबल अनिल

Epostlive.com