
टिहरी
टिहरी की बेटी ने नीट परीक्षा पास कर बढ़ाया मान,क्षेत्र में खुशी की लहर
टिहरी की बेटी इशिका धनोला ने नीट परीक्षा 2024 में 620 अंक हासिल कर टिहरी जिले का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें कि इशिका धनोला मखलोगी प्रखण्ड के ग्राम कोठी तल्ली निवासी पूर्व सैनिक विरेन्द्र सिंह धनोला की पुत्री तथा गौंसारी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्रसिंह धनोला की भतीजी है।
इशिका द्वारा नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मखलोगी प्रखण्ड में खुशी की लहर है, क्षेत्र ही नहीं अपितु जिले के अनेक जन- प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने इशिका समेत उसके माता-पिता एवं ताऊ को बधाइयां देते हुए बालिका के उज्जवलमय भविष्य की कामना की है।