माया देवी विश्वविद्यालय होटल मैनेजमेंट कोर्स के साथ देगा निःशुल्क अग्निवीर प्रशिक्षण

टिहरी

माया देवी विश्वविद्यालय होटल मैनेजमेंट कोर्स के साथ देगा निःशुल्क अग्निवीर प्रशिक्षण

माया देवी विश्वविद्यालय द्वारा टिहरी में अयोजित प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने बताया कि माया ग्रुप के 14 वर्षों की उपलब्धि को देखते हुए इस वर्ष उत्तराखंड सरकार ने माया देवी विश्वविद्यालय की स्थापना की है। माया देवी विश्वविद्यालय उत्तराखंड के छात्रों के लिए सर्वोत्तम शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस वर्ष माया देवी विश्वविद्यालय द्वारा उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए निःशुल्क अग्निवीर प्रशिक्षण की तैयारी शुरू कर दी है। डॉ। तृप्ति ने बताया कि जो भी छात्र यूनिवर्सिटी में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करते हैं, उन्हें निःशुल्क अग्निवीर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे अग्निवीर भर्ती में न सफल हो पाने की स्थिति में युवाओं को होटल मैनेजमेंट ट्रेनिंग के बाद 5 स्टार होटल में यूनिवर्सिटी द्वार नौकरी लगवाई जाएगी जिस से उत्तराखंड के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके। डॉ तृप्ति ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय उत्तराखंड के गावों को गोद ले कर उनके उत्थान के लिए एक अनोखी की पहल के तहत एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की तरफ से गावों में मौसम के अनुसार उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित करेगा।

संस्थान के प्रो वाइस चांसलर डॉ. मनीष पांडे ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा इंडस्ट्री की जरूरत को देखते हुए आधुनिक टेक्नोलॉजी के कोर्सेज जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंसेज, रोबोटिक्स, एनीमेशन, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे कोर्स और मैनेजमेंट में एविएशन, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, एचआर, आदि और कृषि, पत्रकारिता एवं जनसंचार, फैशन डिजाइनिंग जैसे पाठ्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।

होटल मैनेजमेंट की प्रधानाचार्या दीपा चावला ने कहा कि होटल मैनेजमेंट विभाग द्वार बार टेंडर, फ्रंट ऑफिस, किचन शेफ, फूड सर्विस जैसे 6-6 महीने के शॉर्ट टर्म कोर्स चलाये जा रहे हैं जिस से युवाओ के होटल में नौकरी लगने की संभावना बढ़ जाती है। यूनिवर्सिटी की एचआर रितिका ने कहा कि यूनिवर्सिटी जल्द ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट का आयोजन करेगी जिसमें सभी यूट्यूब वीडियो क्रिएटर्स को सम्मानित किया जाएगा। उत्तराखंड डिजिटल क्रिएटर्स भी इस में प्रतिभाग करने के लिए यूनिवर्सिटी से संपर्क कर सकते हैं।

Epostlive.com