पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी के दौरान आपराधिक हमला करने पर अभियोग पंजीकृत अभियुक्त गिरफ्तार

टिहरी

पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी के दौरान आपराधिक हमला करने पर अभियोग पंजीकृत अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मुनि की रेती पर हे0का0 16 टीपी नरेंद्र सिंह यातायात कार्यालय मुनि की रेती द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि जब वह चार धाम यात्रा/सप्ताहांत ड्यूटी पर ट्रैफिक व्यवस्था में ब्रह्मानंद मोड पर ड्यूटी पर नियुक्त थे तो वाहन संख्या UK 14D1700 के चालक द्वारा वाहन को न मोड़ने खारा स्रोत बायपास की तरफ न मोड़ने पर यातायात को बाधित किया गया तथा मौके पर मौजूद ड्यूटी हे0का0 नरेंद्र सिंह द्वारा चालक को समझाने पर चालक को वन वे की तरफ जाने को कहा तो चालक द्वारा ट्रैफिक ड्यूटी में नियुक्त हे0का0 नरेंद्र के साथ अभद्रता की गई तथा मौके पर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उन पर अपराधिक हमला किया गया तथा गाली गलौज कर धमकी दी गई। हमले के दौरान पुलिस कर्म0हे0का0 नरेंद्र सिंह की वर्दी फट गई। बीच बचाव में आए चौकी प्रभारी भद्रकाली श्री जितेंद्र कुमार के साथ भी वाहन चालक द्वारा अभद्रता कर उनके साथ भी मारपीट की गई। मौके पर मौजूद अपने पुलिसकर्मी गण ने भी समझाने का प्रयास किया लेकिन चालक वाहन चालक द्वारा मौके पर उपस्थित अन्य लोगों के साथ भी अभद्रता की। जिस कारण वाहन चालक को मौके पर हिरासत पुलिस लिया गया। पुलिस कर्म0गणों द्वारा अपना मेडिकल भी कराया गया जिसमें चोटों की पुष्टि हुई है।थाने पर आने पर अभि0 से उसके नाम, पते के जानकारी करने पर उसका नाम *आदित्य रांकावत पुत्र श्री रामनारायण निवासी राजस्थानी गेस्ट हाउस तपोवन थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 21वर्ष* बताया। अभियुक्त आदित्य बीबीए का छात्र रहा है। उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध *सरकारी कार्य में बाधा डालना, आपराधिक हमला करना, गाली गलौज तथा धमकी* देने के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
आदित्य रांकावत पुत्र श्री रामनारायण निवासी राजस्थानी गेस्ट हाउस तपोवन थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 21वर्ष।

Epostlive.com