मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने 15 और 16 जुलाई को प्रदेशभर के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। खासकर इस दौरान कुमाऊं के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है, वहीं मैदानी इलाकों में भी इस दौरान बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग ने आज नैनीताल,चंपावत में भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

इसके साथ ही देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

राजधानी देहरादून सहित मैदानी इलाकों में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी

प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आम जनता को सतर्क रहने की दी हिदायत

देहरादून समेत कई इलाकों में आज देर रात से ही बारिश हो रही है। ऐसे में ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि 15 और 16 जुलाई को प्रदेशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि 17 और 18 जुलाई से पूरे प्रदेशभर में बारिश की गतिविधि में इजाफा देखने को मिल सकता है,जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने की बेहद जरूरत है ताकि जान-माल का नुकसान ना हो।

बीते कुछ दिनों से बारिश का क्रम थोड़ा कम हुआ है। जिस वजह से उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है। बारिश का असर कम होने से बीच में लोगों ने राहत भी ली। लेकिन उमस भरी गर्मी से परेशान नजर आए। अब एक बार फिर बारिश का क्रम जारी रहने का अनुमान जताया है।

ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। बीते दिनों हुई बारिश ने उधम सिंह नगर समेत कुमांउ के कई इलाकों में जमकर कहर बरपा। खटीमा समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। ​कई जगह एसडीआरएफ ने मोर्चा संभालते हुए लोगों की जान बचाई।

इस बीच बदरीनाथ हाईवे भी लैंडस्लाइड चार दिन तक बंद रहा। अब कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। इस बीच कांवड़ियां गंगोत्री से जल भरकर ला रहे हैं।​ जिससे लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ने से परेशानी हो सकती है। बारिश के बाद लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड पर है। मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिससे प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी।

Epostlive.com