
टिहरी
हमारा संविधान भारत के हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी देता है :- राकेश राणा
हमारा संविधान हर नागरिक को सुरक्षा ओर समानता की गारंटी देता है कि उसके साथ जाति, धर्म, भाषा ,लिंग या किसी अन्य आधार पर भेदभाव नहीं होगा।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ठेलों, खोमचों और दुकानों पर उनके मालिकों के नाम का बोर्ड लगाने का विभाजनकारी आदेश हमारे संविधान, हमारे लोकतंत्र और हमारी साझी विरासत पर हमला है।
देश की तथाकथित डबल इंजन की सरकार समाज में जाति और धर्म के आधार पर विभाजन पैदा करना चाहती है जी कि संविधान के खिलाफ अपराध है। यह आदेश तुरंत वापस लिया जाना चाहिए और जिन अधिकारियों ने इसे जारी किया है, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
हिंदुस्तान के तानाशाहों को यह भी याद रखना चाहिए कि हिंदुस्तान का 6.45 प्रतिशत युवा विदेशों में रोजगार कर रहा है। जिनके लिए ही आप शुभ संकेत नहीं है इस पर भी सरकार को चिंता करनी चाहिए।