जाखणीधार ब्लॉक के गडूगाड में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड बौराड़ी ने हरेला के उपलक्ष्य में चलाया पौधरोपण अभियान

टिहरी

जाखणीधार ब्लॉक के गडूगाड में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड बौराड़ी ने हरेला के उपलक्ष्य में चलाया पौधरोपण अभियान

नई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक के गडूगाड में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड बौराड़ी ने हरेला के उपलक्ष्य में पौधरोपण अभियान चलाया। उन्होंने बांज, बुरांश,देवदार, कचनार आदि प्रजाति के पौधारोपण किए।
रविवार को टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने पूजा अर्चना कर लोनिवि के पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि जब पर्यावरण रहेगा, तब ही सभी सुरक्षित रह सकते है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकृति को हरा भरा बनाने के लिए एक पौध मां के नाम की शानदार शुरुआत है। कहा इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने लोनिवि को लगाए गए पौधे की सुरक्षा के लिए ट्री गाड जरूर लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट,भाजपा जिला महामंत्री उदय रावत, मीडिया प्रभारी डॉ.प्रमोद उनियाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव गुसाईं, मंडल अध्यक्ष हर्षमणी सेमवाल, प्रधान जय सिंह, अमर सिंह, विजय हटवाल, नरेंद्र बिष्ट, सुनील उपाध्याय,लोनिवि के सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल, सतीश भट्ट,सुरेंद्र धीमान, निशा लिंगवाल,जेई आशीष सेमवाल आदि उपस्थित थे।

Epostlive.com