
टिहरी
टिहरी में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। बहन ने भाई की कलाई पर प्रेम की डोर बांधी, तो भाई ने भी बहनों की जीवनभर रक्षा करने का संकल्प लिया।
सुबह से ही बाजारों में रक्षाबंधन की तैयारियों को लेकर चहल-पहल देखी गई। रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानों पर महिलाओं और बच्चों की भीड़ उमड़ी रही। घर-घर में रक्षाबंधन की विशेष पूजा-अर्चना की गई। बहनों ने भाई को तिलक कर मिठाई खिलाई और उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की।
भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर इस पवित्र बंधन की गरिमा को बनाए रखा। रक्षाबंधन का यह पर्व परिवारों में आपसी प्रेम, सौहार्द्र और एकता को और भी मजबूत बनाता है।
रक्षाबंधन का यह दिन केवल भाई-बहन के रिश्ते को नहीं, बल्कि समाज में भाईचारे और प्रेम का संदेश भी फैलाता है। टिहरी में इस पर्व को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया, और सभी ने एक-दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।