श्री आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन चंबा का किया गया निरीक्षण

टिहरी

आज दिनांक 13/9/2024 को श्री आयुष अग्रवाल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन चंबा का निरीक्षण/ भ्रमण किया गया।

सर्वप्रथम श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्वाटरगार्ड में सलामी ली गई और शस्त्रागार चैक किया गया। महोदय द्वारा असलाह की सफाई, नियमानुसार आबंटन, असलाह रख रखाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

महोदय द्वारा पुलिस लाइन की सभी शाखों का निरीक्षण किया गया यथा :गणना कार्यालय, परिवहन शाखा, कंप्यूटर कार्यालय, स्टोर, पुलिसकैंटीन ,भोजनालय ,जिम ,मनोरंजन कक्ष ,जवानबैरक,PACयूनिट,आवास टाइप 2 टाइप 3 ,बच्चों के मनोरंजन पार्क, फैमिली क्वार्टर ,152 जवान बेरक , मनोरंजन ग्रह, गेस्ट हाउस ,फायरिंग रेंज का निरीक्षण किया गया और भैरव मंदिर में जाकर दर्शन किए

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस जवानों एवं पुलिस परिवार के वेलफेयर हेतु आगामी दो से तीन वर्षो की कल्याणकारी कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

महोदय द्वारा पुलिस को उत्तम आचरण रखने,एवं वर्दी की गरिमा बनाते हुए अनुशासन में रहने हेतु बताया गया।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस बल को आश्वस्त किया गया कि उनकी समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री जोध राम जोशी,छेत्राधिकारी पुलिस लाइन श्रीमती ओशिन जोशी, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रदीप कुमारआदि मौजूद रहे।

Epostlive.com