धरती से 420 किमी दूर अंतरिक्ष में हुई दुनिया की पहली प्रेस कांफ्रेंस, सुनीता विलियम्स ने कहा, “स्पेस मेरे लिए पंसदीदा जगह

उत्तराखण्ड

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर, जिन्होंने 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर पर उड़ान भरी थी. जोकि फरवरी 2025 तक अंतरिक्ष में फंसे रहेंगे.

धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस, वापसी में देरी पर बोलीं- इस पेशे में ऐसे ही चलती हैं चीजें

धरती से 420 किमी दूर अंतरिक्ष में हुई दुनिया की पहली प्रेस कांफ्रेंस, सुनीता विलियम्स ने कहा, “स्पेस मेरे लिए पंसदीदा जगह

स्पेस में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती को बहुत याद करते हैं. शनिवार (14 सितंबर, 2024) को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) के दौरान दोनों ने पृथ्वी से 400 किमी दूर से अपना ताजा अपडेट दिया. सुनीता विलियम्स ने कहा, “स्पेस मेरे लिए पंसदीदा जगह में से एक है और मुझे यहां रहना पसंद है.”
अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन और प्रेस से बात करते हुए सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष यान की वापसी और फरवरी 2025 तक घर वापसी को स्थगित करने के फैसले पर विचार साझा किए. दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने इस दौरान बताया कि उनके बोइंग के स्टारलाइनर को वापस जाते देखना काफी दुखद भरा था.
उन्होंने शुक्रवार को धरती से 420 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में ही दुनिया की पहली प्रेस वार्ता की। इस दौरान सुनीता विलियम्स ने बताया कि वह क्यों अभी धरती पर वापस नहीं आ सकीं? सुनीता ने कहा कि बोइंग विमान को उनके बिना धरती पर जाना और फिर उनका स्पेस में इतना महीना बिताना काफी कठिन रहा है।

यह मेरे लिए खुशी की जगह- सुनीता विलियम्स

पीसी में सुनीता विलियम्स ने कहा कि स्टेशन जीवन में बदलाव “इतना कठिन नहीं था” क्योंकि दोनों अंतरिक्ष यात्री पहले भी वहां रह चुके थे. उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए खुशी की जगह है. मुझे अंतरिक्ष में रहना बहुत अच्छा लगता है. हम स्टारलाइनर को पूरा करना चाहते थे और उसे वापस देश में उतारना चाहते थे, लेकिन इसके लिए हमें अगले मौके की तलाश करनी होगी.”

कब वापस आएंगी सुनीता विलियम्स
अब ‘स्पेसएक्स’ यान दोनों अंतरिक्षयात्रियों को अगले साल फरवरी में वापस लेकर आएगा, जिससे उनका आठ दिन का यह मिशन आठ महीने से अधिक समय का हो जाएगा। अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और नौसेना के सेवानिवृत्त कैप्टन विल्मोर और विलियम्स अंतरिक्ष में अपने आप को व्यस्त रख रहे हैं और मरम्मत-रखरखाव कार्य एवं प्रयोगों में मदद कर रहे हैं। वे अब अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद सात अन्य यात्रियों के साथ काम कर रहे हैं। नासा के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने इस सप्ताह के शुरुआत में कहा था कि अंतरिक्ष दल का ध्यान ‘स्टारलाइनर’ की वापसी पर इस कदर केंद्रित रहा है कि उनके पास बोइंग की अगली परियोजना के बारे में सोचने का वक्त ही नहीं था।

Epostlive.com