
टिहरी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिल्ली में उत्तराखंड भवन का लोककर्पण कर सारी संवेदनहीनता की हद्दे पार की है -राकेश राणा
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा कहा कि अभी अल्मोड़ा के वाहन दुर्घटना में मारे गए 36 लोगो की चिताएं अभी बुझी भी नहीं थी की दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड भवन का लोकार्पण कर सारी संवेदनहीनता की हद्दे पार की है।
उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कड़ी आलोचना करते हुए दिल्ली में उत्तराखंड निवास के उद्घाटन समारोह पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। राकेश राणा ने कहा कि अल्मोड़ा में हुए दर्दनाक बस हादसे में 36 लोगों की मौत और कई घायलों के बावजूद उत्तराखंड सरकार ने उद्घाटन समारोह को टालने का प्रयास नहीं किया। उनका कहना था कि यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।
राणा ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ विधानसभा की दिवंगत भाजपा विधायक के सम्मान में उचित सम्मान नहीं दिया था। इसके अलावा, उन्होंने एयर एंबुलेंस के उद्घाटन में धामी सरकार की लापरवाही को भी निशाना बनाया, जब एक सप्ताह बाद हुए बस हादसे में एयर एंबुलेंस का उपयोग नहीं किया जा सका।
राणा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए और सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत से पहले राज्यवासियों की दुखों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने इस संवेदनहीनता को लेकर भाजपा को चेतावनी दी कि आने वाले चुनावों में राज्य की जनता इसका कड़ा जवाब देगी।