
टिहरी
मुख्यमंत्री जी का टिहरी दौरा फ्लॉप शो :- राकेश राणा
आदर्श आचार संहिता का हुआ खुला उल्लंघन :- शांति प्रसाद भट्ट
अन्य प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर होल्डिंग्स फाड़े गए
आमजनता घंटों तक रही परेशान ,,,,शान्ति प्रसाद भट्ट
प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस
माननीय मुख्यमंत्री के टिहरी दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्या के दौरे ने आदर्श आचार संहिता की खुले आम धज्जियां उड़ाई, अन्य प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर होल्डिंग्स तक फाड़े गए, और आम जनता को घंटों तक परेशानी से जूझना पड़ा है, भाजपा ने ग्रामीण इलाकों से लोगों को एकत्र करने का प्रयास किया जो फ्लॉप रहा,मुख्यमंत्री जी ने अपने वक्तव्य में जिस अतिरिक्त भूमि का जिक्र किया वह उन्हीं की सरकार ने लटकाई, भटकाई और अटकाई है, पूर्व इस कार्य के लिए एक बार समाधान योजना भाजपा लेकर आए थी ,किंतु इस योजना की शर्तों के अनुसार टिहरी पालिका के अंतर्गत कोई भी भूमि शेष नहीं रह जाती है, शर्तों के अनुसार वह भूमि वन भूमि, पालिका की भूमि, राज्य की भूमि या किसी निगम की भूमि नहीं होनी चाहिए तो फिर मुख्यमंत्री जीकौन सी अतरिक्त भूमि आवंटन की बात कर रहे है, यह केवल चुनावी घोषणा के लिए मतदाताओं को बरगलाने के लिए यह बात कही है, यदि भाजपा यह कार्य करना ही चाहती थी तो विगत आठ सालों से प्रदेश में और दस सालों से देश में उन्हीं की सरकार है किसने उन्हें रोका था,
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुणसूला ने कहा कि स्थानीय विधायक और सरकार ने मेडिकल कॉलेज को लेकर पूर्व में दिग्भ्रमित कर रखा है, अस्पताल की बुरी दशा है, सड़कों की हालत खराब, पेयजल, सीवर शुल्क से लोग परेशान है, विस्थापितों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है, पूर्व में जो भी कार्य कांग्रेस ने किए भाजपा उन्हीं कार्यों को अपना बता कर जनता को गुमराह कर रही है, भाजपा के चार चार पूर्व विधायक/पूर्व मंत्री और पूरी केंद्रीय और राज्य सरकार नगर पालिका परिषद टिहरी में कांग्रेस को रोकने का निष्फल प्रयास कर रही है, आज भाजपा में चार चार गुट बने हुए है, इसलिए भाजपा प्रत्याशी चौथे नंबर के संघर्ष में है, वह अन्तर्द्वंद में फंसे हुए है, हमारे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार भारी मतों से विजय होंगे।