
टिहरी
स्थानीय निवासियों के सहयोग से थाना घनसाली पुलिस ने पकड़ा चोर ।
श्री आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा दूर दराज़ ग्रामों में हो रही चोरियों के संबंध में निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया था। थाना घनसाली पुलिस द्वारा स्थानीय ग्राम वासियों से सम्पर्क कर तालमेल बढ़ाया गया। गाँव में होने वाली घटनाओं के संबंध में तुरंत अवगत कराने हेतु हिदायत दी गई जिसके क्रम में दिनांक 15.03.25 को थाना पुलिस को स्थानीय निवासियों द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम देवट कुंशीला पट्टी भिलंग घनसाली में एक बंद घर में चोर घुसा हुआ है जिस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय निवासियों के सहयोग से नेपाली मूल के युवक को चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार कर क़ब्ज़े से आला नक़ब व चोरी का सामान बरामद किया गया ।
जिसको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ़्तार व्यक्ति
लोकेश पुत्र वीर बहादुर हाल निवासी ग्राम कुमसीला देबट घुतु रोड घनसाली मूल निवासी नेपाल।
पुलिस टीम
1.ASI शिवशंकर उनियाल ।
2.Hc राजीव चौधरी ।
3.Hc मनीष रावत ।
4.C रोहित चौहान ।