
टिहरी
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में टिहरी पुलिस ने 2 मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि
शहीद दिवस के अवसर पर श्री आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय में समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी। उसके अतिरिक्त जनपद के सभी थाना/शाखा कार्यालयों में भी प्रभारियों द्वारा अपने अधिनस्त सभी पुलिस कार्मिकों को स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी गयी। जिस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल, क्षेत्राधिकारी चंबा श्री महेश लखेड़ा, सहित पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।