उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक दर्दनाक हादसा,खाई में गिरी कार, पिता-बेटे की दर्दनाक मौत

टिहरी

उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक दर्दनाक हादसा,खाई में गिरी कार, पिता-बेटे की दर्दनाक मौत

चंंबा थाना की कुमाल्डा क्षेत्रांतर्गत आनंद चौक के पास कार खाई में गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई।
चंबा थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने बताया कि कार संख्या (UK 07 AR 3411 वैगनआर) में पिता- पुत्र सवार थे जो मालदेवता से चंबा की ओर जा रहे थे। आनंद चौक के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में कार गिर गई।
कार सवार दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर दोनों के शव निकाले। मृतकों में मूसा सिंह पुत्र नैन सिंह, उम्र 57 वर्ष, निवासी जड़दार गांव चंबा और उनके बेटे मनवीर सिंह पुत्र मूसा सिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी जड़दार गांव चंबा शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक मनवीर ने कुछ दिन पहले ही सेकेंड हैंड कार खरीदी थी। कुछ दिन बाद उसकी पत्नी का प्रसव होना था। वह देहरादून से नई कार में अपने पिता को छोड़ने गांव जा रहा था।

Epostlive.com