विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित होगी ओपन बालक वर्ग एवं अण्डर-16 बालिका वर्ग की क्रास कन्ट्री दौड़

सू.वि.टिहरी

‘‘विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित होगी ओपन बालक वर्ग एवं अण्डर-16 बालिका वर्ग की क्रास कन्ट्री दौड़।‘

जिला क्रीड़ाधिकारी टिहरी दीपक रावत ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के मार्ग-दर्शन में जिला खेल विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून, 2025 को प्रातः 08.00 बजे से ‘रन फॉर इन्वायरमेंट‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ओपन बालक वर्ग एवं अण्डर-16 बालिका वर्ग की क्रास कन्ट्री दौड़ आयोजित की जायेगी। क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन जनपद मुख्यालय पर डाईजर से गणेश चौक तक किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि क्रास कन्ट्री दौड़ में प्रथम से पाँचवा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से आर्कषक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। क्रास कन्ट्री दौड़ में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा। क्रास कन्ट्री दौड़ में प्रतिभाग करने बाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य है। क्रास कन्ट्री दौड़ में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी की आने-जाने की जिम्मेदारी स्वयं की होगी।

Epostlive.com