
टिहरी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में स्व० राकेश सेमवाल वन वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आज दिनांक 05 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा मा० अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में स्व० राकेश सेमवाल वन वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पालिका के सभाषद श्रीमती सीमा नेगी, श्रीमती उर्मिला राणा, डॉक्टर प्रीति पोखरियाल, श्रीमती रितु भूषण, श्री विनीत उनियाल, श्री प्रवेश चौहान सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं पालिका के समस्त कार्यालय कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिकों ने ‘Beat Plastic Pollution Globally’ थीम पर शपथ ली और उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से कपड़े के थैले वितरित किए गए। इस दौरान “Plastic Out – Fabric In” का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जूनियर साइंटिस्ट श्रीमती नेहा बिजलवान उपस्थिति रही। इस उपलक्ष में माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी नगरवासियो से अनुरोध किया गया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सब लोग वृक्ष लगाए और प्लास्टिक का प्रयोग ना करें, अपने आसपास गंदगी ना फैलाएं तथा नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने में अपना सहयोग दें।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
– पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ लेना
– प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए जागरूकता फैलाना
– कपड़े के थैले वितरित करना और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का प्रयास करना
उद्देश्य:
– पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक प्रदूषण को कम करना
– नागरिकों को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें कपड़े के थैलों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना।