विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस. का आयोजन

टिहरी

विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस.
का आयोजन

माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस का आयोजन, श्री आलोक राम त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के अध्यक्षता में दूर दराज ग्राम सभा कोटी फैगुल न्याय पंचायत पटागली, ब्लॉक भिलंगना तहसील घनसाली टिहरी गढ़वाल में दिनांक 16. 06.2025 को आयोजित किया गया. शिविर में प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी के द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को
को कहा की विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस हर साल 15 जून को मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय कार्य योजना का समर्थन करना है, जो बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार को सार्वजनिक स्वास्थ्य और मानवाधिकारों के मुद्दे के रूप में मान्यता देता है। ओर व्यक्तियों, समुदायों और संगठनों के लिए बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार, उपेक्षा और शोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्रवाई का एक प्रकाश स्तंभ है।उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार “एकल या बार-बार होने वाली घटना, या उचित कार्रवाई की कमी, किसी भी रिश्ते में घटित हो सकती है, जहाँ विश्वास की उम्मीद होती है, जिससे बुजुर्ग व्यक्ति को चोट या परेशानी होती है।” यह वैश्विक सामाजिक मुद्दा बुजुर्गों के स्वास्थ्य और मानवाधिकारों को प्रभावित करता है, जिसके लिए वैश्विक ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने नालसा व सालसा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ वरिष्ठ नागरिक एवं माता-पिता भरण पोषण अधिनियम के संबंध में जानकारी दी, श्री राजपाल सिंह मियां रिटेनर अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकारण टिहरी गढ़वाल के द्वारा नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 निशुल्क विधिक सहायता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कामकाजों के बारे में विस्तार पूर्वक ग्रामीणों को जानकारी दी गई. इस अवसर पर ग्राम सभा कोटि के समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे. उक्त विधिक सेवा शिविर मे ब्लॉक भिलंगना के अधिकारी कर्मचारी गण, निवर्तमान प्रधान राम प्रकाश राणा जी, प्राविधिक स्वयंसेवी श्रीमती अनीता कोटनाला, श्रीमती मीनाक्षी देवी उपस्थित रहे.

Epostlive.com