
सू.वि.टिहरी
‘‘जिलाधिकारी टिहरी ने ली जिला विकास प्राधिकरण की बैठक।‘‘
आज गुरुवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जिला विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत पार्किंग परियोजनाओं से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक मंे निर्मित पार्किंग परियोजनाएं यथा बोराडी, थत्यूड़ मुख्य बाजार, लंबगांव और खारास्रोत पार्किंग संचालन के निर्देश दिए गए। लंबगांव और थत्यूड़ की पार्किंग को नगर पालिका और जिला पंचायत को देने हेतु बोर्ड को प्रस्तुत करने को कहा गया। हिंडोलखाल में दुकानें बनाने हेतु कहा गया।
निर्माणाधीन पार्किंग परियोजनाओं में पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण चम्बा द्वारा देवप्रयाग, कीर्तिनगर में पार्किंग निर्माण कार्य प्रगति पर बताये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मोटा नाला के समीप की पार्किंग हेतु मिट्टी की जांच कार्य किये जाने, देवप्रयाग बाजार में पार्किंग हेतु नगर पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने, धनोल्टी पार्किंग का संचालन जिला पंचायत को देने को कहा गया। घनसाली में पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू करने हेतु संशोधित प्राक्कलन बना कर जल निगम को टेंडर करने को कहा।
बैठक में अवगत कराया गया कि चमियाला में पार्किंग निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव होना है, व्यापार मंडल से निःशुल्क दाननामा का अनुरोध किया गया है। जमानीखाल पार्किंग का एस्टिमेट शासन को भेज दिया गया है। देवप्रयाग से धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि भू-तकनीकी जांच रिपोर्ट एक माह में आ जाएगी। नई टिहरी में मल्टीलेवल पार्किंग की डीपीआर बनाने को कहा।
बैठक में एई डीडीए पंकज पाठक, पर्यटन से मनोज बिज्लवाण, नगरपालिक टिहरी से शिव सिंह चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।