उत्तराखण्ड
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025, इंदौर टॉप पर, उत्तराखंड में लालकुआं नगर पंचायत टॉप पर, देहरादून को देश में 62वां स्थान
इंदौर ने एक बार फिर भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत किया है. केंद्र सरकार के प्रमुख स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में लगातार आठवीं बार शीर्ष स्थान हासिल किया है. गुरुवार (17 जुलाई) को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर को यह प्रतिष्ठित उपाधि दी.
केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में लालकुआं नगर पंचायत नंबर वन रही है. देहरादून को राष्ट्रीय स्तर पर 62 वीं रैंक मिली है. जिसमें पिछले साल यानी 2023 की अपेक्षा सुधार हुआ है. पिछले साल देहरादून नगर निगम 6 पायदान नीचे यानी 68 वीं रैंक पर था, लेकिन इस बार सुधार देखने को मिला है. वहीं, इस साल रुद्रपुर नगर निगम को 68वीं रैंक मिली है, जो पूरे प्रदेश में दूसरी रैंक है.
गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में 75 शहरों को 74 अवॉर्ड चार कैटेगरी में बांटे गए. विज्ञान भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25 के दौरान नैनीताल जिले के लालकुआं शहर को उत्तराखंड के होनहार स्वच्छ शहर से सम्मानित किया गया. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लालकुआं नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह को ट्रॉफी प्रदान की.
