त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान दल रवानगी स्थल चिन्ह्ति

सू.वि.टिहरी

‘‘त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान दल रवानगी स्थल चिन्ह्ति।‘‘

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 निर्धारित समय सारिणी के अनुसार जनपद टिहरी गढ़वाल में दो चरणों में चुनाव होना है, जिसके तहत प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई, 2025 को विकास खंड जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलघार व भिलंगना में तथा द्वितीय चरण का मतदान 28 जुलाई, 2025 को कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर व चम्बा में होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु जनपद के विभिन्न ब्लाॅक क्षेत्रान्तर्गत मतदान दल रवानगी स्थल चिन्ह्ति कर लिये गये हैं। विकास खण्ड जाखणीधार की पोलिंग पार्टियां विकास खण्ड मुख्यालय (टिपरी) से, जौनपुर की विकास खण्ड मुख्यालय थत्यूड़ जौनपुर, थौलधार की विकास खण्ड कार्यालय थौलधार, देवप्रयाग की विकास खण्ड कार्यालय देवप्रयाग (हिण्डोलाखाल), प्रतापनगर की विकास खण्ड प्रतापनगर, चम्बा की विकास खण्ड कार्यालय चम्बा, कीर्तिनगर की विकास खण्ड कीर्तिनगर/रामलीला मैदान, नरेन्द्रनगर की विकास खण्ड मुख्यालय फकोट नरेन्द्रनगर परिसर से तथा भिलंगना की पोलिंग पार्टिया विकास खण्ड मुख्यालय भिलंगना से रवाना होंगीं।

Epostlive.com